जयपुर.राजधानी जयपुर में निवारू पुलिया पर बीती देर रात सड़क हादसे में महिला पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. वहीं कार सवार सब इंस्पेक्टर सज्जन गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही थाना पश्चिम पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक महिला कांस्टेबल के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. वहीं घायल सब इंस्पेक्टर का अस्पताल में इलाज जारी है. महिला कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर ड्यूटी खत्म होने के बाद घर के लिए निकले थे. निवारू पुलिया एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से कार हादसे का शिकार हो गया.
पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना में थाना पश्चिम में तैनात 2006 बैच की कांस्टेबल बबीता की मौत हो गई है. वही महिला थाना दक्षिण में तैनात सब इंस्पेक्टर सज्जन सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. रविवार रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद महिला कांस्टेबल बबीता और सब इंस्पेक्टर सज्जन सिंह दोनों कार से घर जा रहे थे. दोनों कार से 14 नंबर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान निवारू पुलिया के सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर ने कार को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की कार पलट गई. उसके बाद दोनों को तुरंत कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत महिला कांस्टेबल बबीता को मृत घोषित कर दिया.