राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति, पत्नी और वो... पति की प्रेमिका ने पत्नी को हेलमेट से पीटा, फिर चढ़ा दी स्कूटी, मुकदमा दर्ज - लड़की ने अपने प्रेमी की पत्नी को स्कूटी से रौंदा

पति का दूसरी लड़की के साथ संबंध का पता चलने पर महिला ने लड़की को समझाने का प्रयास किया तो बात बिगड़ गई. लड़की ने महिला पर हमला कर दिया और स्कूटी चढ़ा दी. इस संबंध में वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है.

जयपुर के वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज
जयपुर के वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज

By

Published : May 8, 2023, 1:37 PM IST

जयपुर. पति का एक लड़की के साथ संबंध होने की जानकारी मिलने पर पत्नी ने उस लड़की (पति की प्रेमिका) से मिलकर समझाने का प्रयास किया तो बात बिगड़ गई. नौबत हाथापाई से हमले तक पहुंच गई. ये बात उस लड़की को इतनी नागवार गुजारी की उसने महिला पर पहले हेलमेट से हमला किया. उसके बाद उस पर स्कूटी ही चढ़ा दी. अब इस संबंध में राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

वैशाली नगर थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि खातीपुरा के रणजीत नगर निवासी सरिता कुमावत ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके पति दीपक कुमावत का लक्की शर्मा नाम की एक लड़की से बीते चार साल से संबंध है. लक्की की बातों में आकर दीपक आए दिन उससे झगड़ा करता है. कुछ दिन पहले भी दीपक ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया. इस पर शुक्रवार को वह लक्की से बात करने गई और लक्की से कहा कि उसका दस साल का बेटा और दो साल की बेटी है. उसने लक्की से उसका घर बर्बाद नहीं करने और उसके पति से दूर रहने की बात कही तो उसने गुस्से में आकर उस पर हेलमेट से हमला कर दिया. उसने हेलमेट से उसके सिर पर मारी और उसके ऊपर स्कूटी चढ़ा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ें Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या

बेटे को डांस सिखाने के बहाने आती थी घर
परिवादी सरिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि लक्की और उसके पति दीपक का चार साल से संबंध है. पहले वह उसके बेटे को डांस सिखाने उसके घर आती थी. इसी बीच सरिता को दीपक और लक्की के बीच संबंध का पता चला. उसके बाद से ही दीपक आए दिन सरिता के साथ मारपीट करने लगा. कई बार मना करने के बाद भी वह उससे मिलना-जुलना बंद नहीं किया. उसी के कहने पर घर में लड़ाई झगड़ा करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच हेड कांस्टेबल भंवर लाल को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details