जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में शुक्रवार को करीब सुबह 9.30 टोंक रोड पर एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के शोरूम और सैनेट्री की दुकान में भीषण आग लग गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख कुछ राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर हादसे की सूचना दी.
जयपुर : टोंक रोड पर शोरूम में आग लगने से हड़कंप... - म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
शहर के बजाज नगर थाना इलाके में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के शोरूम और सैनेट्री की दुकान में करीब सुबह 9.30 बजे भीषण आग लग गई. जिसके बाद आग को बढ़ता देख इलाके में हड़कंप मच गया.
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू .
जिसके बाद पुलिस और दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.आग पर काबू पाने के दौरान कांच टूटने के चलते कुछ दमकल कर्मियों को चोट आई. जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया.
फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. वहीं आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि नुकसान कितने का हुआ है अभी इसका आकलन नहीं किया गया है.