राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के आमेर इलाके में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी - news of amer area

जयपुर के आमेर इलाके में अधेड़ का शव बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि आमेर के कुंडा तिराहे के पास दिल्ली हाइवे शव देखा गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की काफी सख्यां में भीड़ जुट गई.

आमेर की खबर, जयपुर, SC Hospital, body of the middle-aged, aamer news, aamer area

By

Published : Sep 11, 2019, 11:59 AM IST

जयपुर.राजधानी के आमेर इलाके में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आमेर के कुंडा तिराहे के पास दिल्ली हाइवे पर अधेड़ का शव पड़ा मिला. हाइवे पर शव पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई. सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

आमेर इलाके में अधेड़ का शव मिला

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आमेर के सीएससी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. व्यक्ति के मौत के कारणों का भी अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया. पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य भी जुटाए हैं.

पढ़ें- जयपुर में रेलवे प्रशासन चलाएगा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, ये है मकसद

पुलिस को मिले साक्ष्यों के आधार पर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. आखिरकार व्यक्ति का शव हाईवे पर कैसे पहुंचा और मौत किन कारणों से हुई है. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है ताकि परिजनों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सके. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. आखिरकार व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details