जयपुर.जिले के सोडाला इलाके में एक गाय की सड़क दुर्घटना में मौते हो गई. जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा काटा. साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क को जामकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी प्रदर्शनकारी उलझ गए. हालांकि, पुलिस ने मामला शांत कराकर यातायात सुचारू करवाया.
वहीं, दुर्घटना स्थल पर किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो, उसके लिए मौके पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. हालांकि, अब मामला शांत हो गया है और सभी लोग अपने अपने कामों में जुट गए हैं.
जयपुर में गाय की मौत पर बवाल दरअसल, राजधानी के सोडाला में हटवाड़ा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत पर जमकर बवाल हुआ. गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम तक कर दिया. सड़क जाम के चलते ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, स्थानीय लोग सड़क के बीचों बीच प्रदर्शन करने लगे.
उधर, सूचना के बाद सोडाला थाना और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, समझाइश करने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ ही प्रदर्शनकारी उलझ गए. हालांकि, काफी देर बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश कर रास्ता सुचारू करवाया. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत हो गई. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, मौके पर शांति है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.