जयपुर.अलवर के बहरोड़ थाने से कुख्यात बदमाश विक्रम उस पपला गुर्जर को भगाकर ले जाने वाले छह आरोपियों के खिलाफ एसओजी ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. एसओजी ने बदमाश आकाश यादव, धर्मवीर गुर्जर, अशोक उर्फ मेजर, दीक्षांत, दिनेश कुमार और सोमदत्त के खिलाफ इनाम घोषित किया है. इन सभी बदमाशों ने विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को हवालात से भगाकर ले जाने में अहम रोल निभाया है. पपला के साथ ही पुलिस इन सभी बदमाशों की भी तलाश में जुटी हुई है.
पपला को हवालात से भगाकर ले जाने वाले बदमाशों का भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है. जिसके चलते बुधवार को एटीएस-एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल ने छह बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.