जयपुर.प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी था. लेकिन पिछले 2 दिनों से बारिश थम गई है. ऐसे में बात करें राजधानी जयपुर की तो जयपुर में पिछले 2 दिन से बारिश नहीं हुई है. यहां पर आमजन को एक बार फिर से उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की उछाल देखने को मिली है, जिससे पिछले 2 दिन से गर्मी बढ़ गई है. इस वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
वहीं बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत तेज धूल भरी आंधी, आकाशी बिजली और मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में औसत बारिश तो पहले भी हो चुकी है. ऐसे में अब होने वाली बारिश मानसून की तरफ से एक बोनस होगी. वहीं बात करें बीसलपुर बांध की तो बीसलपुर बांध भी अब ओवरफ्लो हो चुका है और उसके गेट भी खोले जा चुके हैं. बनास नदी में भी पानी की आवक अब शुरू हो गई है.