जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के संजय सर्किल थाने क्षेत्र में नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को जेके लोन अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने आसपास के सभी अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला है. लेकिन फिलहाल बच्चे के परिजनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी है. इस संबंध में बच्चे को असुरक्षित छोड़ने का मामला आज संजय सर्किल थाने में दर्ज किया गया है.
संजय सर्किल थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि सोमवार सुबह स्थानीय लोगों से जानकारी मिली थी कि एक नवजात बच्चा (लड़का) लावारिस हालत में खेतड़ी हाउस में मिला है. कोई उस बच्चे को वहां लावारिस छोड़ गया. थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के माता पिता का पता लगाने के लिए आसपास के सभी अस्पतालों के रिकॉर्ड खंगाले. ये जानने की कोशिश की गई की हाल में बनीं मां के बच्चे उसके साथ हैं या नहीं. लेकिन उसके परिजनों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. अब आज पुलिस ने लावारिस बच्चे को असुरक्षित छोड़ने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.