विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना पुलिस ने कछुआ दिखाकर 3 लाख रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 2.50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है. अभियुक्त ने ऐसे ही ठगी प्रदेश के कई जिलों में करना स्वीकार किया है. बदमाश का नाम रामकिशोर बावरिया है.
एसपी ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को थाने में श्रवण सिंह स्वामी निवासी भूरी भराज ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह पावटा में वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है. मनोहरपुर का रामकिशोर बावरिया पिकअप का काम करवाने आता था. इसलिए जान पहचान हो गई थी. 5 जुलाई को रामकिशोर ने उसे बताया कि उसके पास एक पार्टी है, जो कछुआ खरीदती है. हम दो कछुए खरीद कर लाते हैं. तुम तुम्हारे हिस्से के तीन लाख दे दो और तीन लाख मेरे हिस्से के मैं मिला दूंगा. इसके बाद हम कछुओं को 45 लाख रुपए में बेच देंगे.
रामकिशोर के झांसे में आ जाने से परिवादी ने 3 लाख रुपए उसे दे दिए. पैसे देने के बाद कुछ समय बाद बिना नंबर की एक गाड़ी आई और आरोपी रामकिशोर बावरिया को लेकर चली गई. परिवादी को ना तो पैसे वापस ही नहीं मिले.