जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक युवक ने सिलाई कारखाने में अपने साथ काम करने वाले मजदूर पर धारदार हथियार से हमला करते हुए गला रेत दिया. आरोपी युवक की मंगेतर उसके साथी से फोन पर बात करती थी, इससे नाराज होकर उसने ये कदम उठाया. वारदात से पहले वो युवक को घुमाने के बहाने नाहरगढ़ की तरफ ले गया था. इस संबंध में बुधवार को जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल घायल युवक का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.
ब्रह्मपुरी थाने के उपनिरीक्षक घनश्याम ने बताया कि घायल युवक के मामा आनेक सिंह ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दी है. उसने रिपोर्ट में बताया कि यूपी के पचाक गांव का निवासी उसका भांजा तिलक सिंह जयपुर में ब्रह्मपुरी इलाके में एक सिलाई कारखाने में काम करता है. उसी के गांव का रहने वाला छोटे सिंह भी उसके साथ ही कारखाने में काम करता है. दीपावली पर दोनों गांव आए थे. यहां छोटे सिंह अपनी मंगेतर से मिलने गया तो तिलक को भी साथ ले गया. इसके बाद से तिलक और छोटे सिंह की मंगेतर एक दूसरे से फोन पर बातें करने लगे.
पढ़ें. Father Killed Daughter : उदयपुर में पिता ने 2 साल की बेटी की गला रेतकर की हत्या, शव को तालाब में फेंका
पहले दो बार दे चुका जान से मारने की धमकी :जब इसकी खबर छोटे सिंह को हुई तो उसने तिलक से झगड़ा किया और जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद दोनों जयपुर आ गए. करीब एक सप्ताह पहले इसी मामले को लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ था, तब भी छोटे सिंह ने तिलक को जान से मारने की धमकी दी थी. 16 अप्रैल को छोटे सिंह तिलक को घुमाने के बहाने नाहरगढ़ की तरफ ले गया. वहां शराब पिलाकर, छोटे सिंह ने तिलक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका गला काट दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. तिलक को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
तिलक के पिता की हो चुकी है मौत :पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया है कि तिलक के पिता नरेश कुमार की करीब 6 साल पहले मौत हो चुकी है. घर में बड़ा होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी उसी पर है. घायल के मामा ने बताया कि भांजे पर हमले की जानकारी मिलने पर वह उससे मिलने जयपुर आया तो पूरे मामले का पता चला. फिलहाल तिलक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.