जयपुर.राजधानी जयपुर के जेकेजे ज्वैलर्स में हरिद्वार के व्यवसायी से 27 लाख रुपए के हीरे और पन्ने की ठगी करने वाले शातिर बदमाश को जालूपुरा थाना पुलिस ने मुंबई से दबोचा है. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है. उसके कब्जे से हीरे और पन्ने भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि हरिद्वार निवासी सुनील आहूजा को जयपुर बुलाकर एक शख्स ने उससे 13.50 लाख का एक हीरा और 13.50 लाख के दो पन्ने ठग लिए थे. आरोपी उसे एमआई रोड स्थित जेकेजे ज्वैलर्स पर ले गया. जहां वह रत्नों को जांच करवाने के बहाने ले गया था. लेकिन दुकान के पीछे के दरवाजे से फरार हो गया. इस संबंध में हरिद्वार निवासी सुनील आहूजा ने 19 सितंबर को जालूपुरा थाने में आशीष नाम के शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने तकनीकी रूप से अनुसंधान कर और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर आरोपी मोहम्मद अनीस को मुंबई से दबोच लिया. पुलिस ने उसे जयपुर लाकर गिरफ्तार किया गया है. अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
साजिशन बुलाया जयपुर, नाम भी बताया फर्जी :लाखों रुपए का हीरा और पन्ने की ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से पीड़ित से बात की गई. वह रामगंज निवासी मोहम्मद अनीस का है. पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपी इस वारदात के बाद मुंबई भाग गया और वहां नई सिम ले ली.
पढ़ेंरेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 3 करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
घनी आबादी में कार नंबर के आधार पर तलाश:तकनीकी अनुसंधान में मोहम्मद अनीस की लोकेशन मुंबई के भयंदर में आई. उसके बाद जालूपुरा थाने की एक टीम को मुंबई रवाना किया गया. जहां आरोपी की लोकेशन आई थी वह सघन आबादी वाला एरिया है. वहां टीम को आरोपी के गाड़ी नंबर मिले. नंबर के आधार पर गाड़ी को तलाश कर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे हिरासत में लेकर जयपुर लाई.