विराटनगर (जयपुर). शहर में विराटनगर के सोठाना ग्राम की पहाड़ियों में पेड़ से लटका हुआ नर कंकाल मिला है. जिसके बाद पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. विराटनगर थाना एएसआई राजकुमार यादव के अनुसार रात को सोठाना ग्राम से किसी ग्रामीण ने थाने में फोन पर सूचना दी कि जंगल में पेड़ पर एक नर कंकाल लटका हुआ है.
अंधेरा काफी होने कारण और जंगली क्षेत्र होने से सुबह मौके पर पुलिस जाप्ता पहुंचा. कंकाल को पेड़ से उतारा गया. जिसको विराटनगर सीएचसी लाकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. प्रारंभिक तौर पर नर कंकाल की शिनाख्त दौलतराम धानका निवासी सोठाना के रूप में हुई.