जयपुर. राजधानी में गुरुवार को महात्मा गांधी के 72वें शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसके तहत स्टैचू सर्किल पर विशाल मानव श्रंखला बनाई गई. जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सहित हर वर्ग के लोग शामिल हुए. जिन्होंने एक दूसरे का हाथ थाम कर एकता का संदेश देते हुए मानव श्रृंखला बनाई. वहीं, इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
स्टेचू सर्किल के चारों ओर देश के नागरिकों के बीच बंधुता और सौहार्द के प्रतीक स्वरूप यह मानव श्रृंखला बनाई गई. सभी ने अपने अपने गले में महात्मा गांधी की तस्वीर टांग कर 2 मिनट का मौन रखा. इससे पहले महात्मा गांधी के बलिदान पर जयकारों की गूंज भी सुनाई दी. इस मौके पर सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान के सदस्य निखिल ने बताया कि, गांधी जी का ही विश्वास था कि सच्ची आस्था धर्म में भेद नहीं सिखाती.