जयपुर. नाहरगढ़ वन क्षेत्र की पहाड़ी पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग वन क्षेत्र में नई माता मंदिर के पास पहाड़ी पर लगी थी. आग लगने के बाद आसपास के इलाके इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
नाहरगढ़ वन क्षेत्र की पहाड़ी पर आग लगने से मचा हड़कंप - jaipur
नाहरगढ़ वन क्षेत्र की पहाड़ी पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचानक आग की सूचना मिली. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन कई पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए.
![नाहरगढ़ वन क्षेत्र की पहाड़ी पर आग लगने से मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2811975-229-f2754425-4ca9-42d9-b472-dcd954ab6700.jpg)
नाहरगढ़ वन क्षेत्र में लगी आग
नाहरगढ़ वन क्षेत्र में लगी आग
आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन कई पेड़ पौधें आग की चपेट में आ गए. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. गनीमत रही आग पर जल्द काबू पा लिया गया, वरनावन क्षेत्रों में भारी नुकसान हो सकता था.
पहाड़ी के चारों तरफ आबादी क्षेत्र है जिससे लोगों में आग को देखकर दहशत का माहौल बन गया था. इस बीच दिल्ली हाईवे पर राहगीर भी आग को देखने के लिए जुट गए. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.