राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद हाईवे पर चलते कंटेनर में लगी आग, चालक-खलासी बाल-बाल बचे

नसीराबाद हाईवे पर गुरुवार को अचानक चलते कंटेनर में आग लग गईं. लपटें अचानक कंटेनर के केबिन तक पहुंचने पर चालक ने वाहन रोका और खलासी के साथ कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई.

नसीराबाद हाईवे, कंटेनर में आग,  चालक-खलासी बचे , जयपुर समाचार ,Nasirabad Highway,  container fire,  driver narrow escaped, Jaipur News
कंटेनर में लगी आग

By

Published : Jul 15, 2021, 11:03 PM IST

किशनगढ़ (जयपुर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के नसीराबाद हाईवे पर अचानक चलते कंटेनर के केबिन में आग लग गई. चालक खलासी ने तुरंत गाड़ी रोककर केबिन से कूदकर कर अपनी जान बचाई. आग लगने से हाईवे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा से कंटेनर कपड़े भरकर जयपुर जा रहा था. अचानक कंटेनर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें देखकर चालक ने तुरंत कंटेनर रोक लिया और खलासी के साथ कूदकर दूर चला गया.

पढ़ें:जोधपुर में आग का तांडव : स्क्रैप गोदाम और हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा जला

देखते-देखते लपटें तेज हो गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया. मौके पर किशनगढ़ थाना पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को कंटेनर से दूर रखा. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि हाईवे पर कंटेनर में आग लगने से वहां कुछ देर तक अफरातफरी मची रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details