चौमू (जयपुर).जिले के कालाडेरा थाना इलाके के जय सिंहपुरा गुरावली के पास जंगल में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, आग में तकरीबन 6-7 बीघा भूमि पर आग ने विकराल रूप ले लिया है.
जिसमें सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, तेज हवा के चलते आग आगे से आगे बढ़ती जा रही है तो वहीं चारों तरफ धुएं के गुबार और आग की लपटें दिखाई दे रही हैं.
पढ़ें:SPECIAL : राजस्थान के 17 जिलों में बिगड़ा लिंगानुपात का ग्राफ....अलवर में हालात बेहतर
मामले की सूचना मिलने पर कालाडेरा पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल चार दमकल मौके पर पहुंचे हैं, जो कि आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल आग ने विकराल रूप ले लिया है.
MPET के लिए 2 कन्वीनर बदलने के बाद अब RU ने मांगी एमफिल और पीएचडी की खाली सीट की जानकारी
राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में पीएचडी और एमफिल में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा एमपेट बीते दो सत्रों से नहीं हो पाई है. बीते दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमपेट के लिए दूसरी बार कन्वीनर बदलते हुए डॉ. रश्मि जैन को कन्वीनर बनाया था. अब एमपेट की तैयारी की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में एमफिल और पीएचडी की खाली सीटों की जानकारी मांगी गई है.