जयपुर. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को 70 साल के बुजुर्ग मोहन लाल यादव अपने 30 साल के बेटे सुनील यादव के साथ पहुंचे और एसडीएम ओम प्रभा से अपने बेटे का मानसिक संतुलन खराब बताकर उसे मनोचिकित्सालय में भर्ती कराने की गुहार लगाने लगे.
बुजुर्ग पिता भट्टा बस्ती के रहने वाले हैं. उन्होंने एसडीएम ओम प्रभा को बताया कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से वो महिलाओं से छेड़छाड़ करता है. गंदी हरकतें करने के साथ ही लोगों को मारता भी है. मोहन लाल यादव के मुताबिक उनके बेटे को पहले भी कोर्ट के आदेश से दो बार अस्पताल में भर्ती करा चुके हैं, लेकिन डॉक्टर कुछ समय बाद उसे वापस भेज देते हैं. उन्होंने कहा कि वो 15 दिन में बेटे के लिये दवाई लेने भी जाते हैं, लेकिन उसका बेटा ठीक नहीं हो रहा है. मोहन लाल यादव मुताबिक उनके बेटे की वजह से समाज को नुकसान उठाना पड़ सकता है, साथ ही मोहन लाल यादव ने कहा कि अगर कोई अपने घटना घटी तो वो अपने आप को कभी माफ नहीं कर सकेंगे.