राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिला माता मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले का होगा आयोजन, आमेर महल में 11 अप्रैल तक हाथी सवारी बंद - Elephant ride in Amer Mahal closed till April 11

आमेर महल पर शिला माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नवरात्रों के दौरान 11 अप्रैल तक आमेर महल में हाथी सवारी बंद (Elephant ride in Amer Mahal closed till April 11) रहेगी. यह निर्णय पर्यटक और दर्शनार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए आमेर महल प्रशासन ने लिया है. नवरात्रों के दौरान आमेर महल में पर्यटकों का दो जगह से प्रवेश रहेगा. बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर रहेगी.

Shila Mata Mandir
Shila Mata Mandir

By

Published : Apr 1, 2022, 12:56 PM IST

जयपुर:चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से आमेर शिला माता मंदिर में मेले का आयोजन किया जाएगा. नवरात्रों के दौरान 11 अप्रैल तक आमेर महल में हाथी सवारी बंद (Elephant ride in Amer Mahal closed till April 11) रहेगी. यह निर्णय पर्यटक और दर्शनार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए आमेर महल प्रशासन ने लिया है. नवरात्रों के दौरान आमेर महल में पर्यटकों का दो जगह से प्रवेश रहेगा. बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर रहेगी.

नवरात्रों के दौरान आमेर महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आमेर शिला माता मंदिर में शनिवार दोपहर को सुबह 8:05 बजे घटस्थापना की जाएगी. नवरात्र मेले में दर्शनार्थियों की भीड़ और पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है. आमेर महल प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मेडिकल टीम फायर ब्रिगेड और पानी की व्यवस्था भी करवाई गई है. ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम आमेर महल के जलेबी चौक पर बनाया गया है.

आमेर शिला माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पहले नवरात्र को सुबह 9:05 बजे भक्तों के लिए दर्शन खोले जाएंगे और 12:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे. शाम 4:00 बजे से रात 8:30 बजे तक दर्शन करवाए जाएंगे. इसके बाद दूसरे नवरात्र से आखिरी नवरात्र तक सुबह 6:00 से दोपहर 12:30 बजे और शाम 4:00 बजे से रात 8:30 बजे तक भक्तों को दर्शन होंगे.

पढ़ें:Big Relief: राजस्थान में आज से मुफ्त होगा इलाज...MRI, सीटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा भी निशुल्क, ओपीडी-आईपीडी भी फ्री

आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र के मुताबिक चैत्र नवरात्र में शिला माता मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए हाथी सवारी को 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बंद रखा गया है. ताकि पर्यटकों और दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. पर्यटकों की प्रवेश बुकिंग के लिए सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details