राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के जोबनेर में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इलाका सील - राजस्थान न्यूज

जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जोबनेर में रविवार को एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में सील कर दिया है.

Jaipur Jhotwara News, Rajasthan News
जोबनेर में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 21, 2020, 4:47 PM IST

झोटवाड़ा (जयपुर). जिले के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जोबनेर में रविवार को एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जोबनेर क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले लोगों की संख्या 9 हो गई है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में सील कर दिया है.

प्रशासन ने पूरे इलाके को किया सील

जोबनेर पुलिस सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि संक्रमित मिला 42 साल का व्यक्ति झारखंड का रहने वाला है, जो व्यक्ति गैस पाइपलाइन की एक कंपनी में क्वालिट मैनेजर पद पर कार्यरत है. पिछले तीन दिन से उसे बुखार आ रहा था. उसके बाद वो जयपुर के एक नीजी अस्पताल में जांच करवाकर वापस आ गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अस्पताल वालों ने मामले के बारे में जोबनेर थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी को अवगत कराया. जिस पर थानाधिकारी ने व्यक्ति के दुरभाष पर सम्पर्क कर सूचना दी और खुद भी मौके पर पहुंचे.

जोबनेर में एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव

व्यक्ति ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वो अपने शहर झारखंड नहीं जा पाया था. व्यक्ति परिवार के साथ यहीं रुक गया. साथ ही सारे मजदूरों के वापस घर चले जाने की वजह से काम देखने वाला कोई नहीं था. ऐसे में वो यहां रहकर अपने सारे काम को भी संभाल रहा था.

पढ़ेंःडूंगरपुर से अहमदाबाद ट्रैक पर दिवाली तक रेल दौड़ाने की तैयारी : सांसद कनकमल कटारा

प्रशासन भी व्यक्ति के संक्रमित मिलने के बाद सतर्क हो गया है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर व्यक्ति को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है. उसके परिवार को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. वहीं, पूरे इलाके में अग्निशमन की गाड़ी से सैनिटाइजर से छिड़काव कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details