कोटपूतली (जयपुर). जिले केकोटपूतली थाना पुलिस ने क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे अपराध को देखते हुए ताबड़तोड़ आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. बता दें कि ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए एक मुल्जिम को विदेशी पिस्टल मय 5 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि, जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा की ओर से अवैध गतिविधियों के विरूद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान में एएसपी रामकुमार कस्वां और प्रशिक्षु आरपीएस रतनाराम देवासी के निर्देशन में थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर में एसीबी की कार्रवाई, 2 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना पर गोपालपुरा रोड़ से जाने वाले खरकड़ी रोड पर दबिश दी गई, और मुल्जिम भोजराज भोजिया पुत्र रामसिंह उम्र 26 वर्ष, निवासी खेड़ा निहालपुरा, थाना सरूण्ड, जिला जयपुर को एक अवैध विदेशी पिस्टल मय पांच जिन्दा कारतुस के साथ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया. उक्त मुल्जिम ओम सांई गु्रप का सदस्य है जो कुख्यात अपराधी विक्रम लादेन की गैंग का सदस्य है. मुल्जिम भोजराज भोजिया अपने साले विक्रम लादेन को अपना आदर्श मानता है, जिससे गहनता से पुछताछ जारी है.
पुलिस टीम की कार्रवाई:- थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एएसआई राकेश, शक्ति सिंह, हैड कानि, शमशेर सिंह, जयराम, महेन्द्र सिंह, कानि बाबूलाल और मुकेश आदि सदस्यों की ओर से ऑपरेशन धरपकड़ के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी.
यह भी पढ़ें:रेप केस की जांच के बदले ACP ने महिला से मांगी अस्मत, ACB ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की गोपालपुरा रोड से खरकड़ी की तरफ जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति हथियार सहित खड़ा हुआ है, जो किसी वारदात की फिराक में है. इसके बाद टीम के मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, तभी पुलिस टीम के सदस्यों की ओर से घेराबन्दी डालकर भाग रहे व्यक्ति को पकडकर तलाशी ली गई तो उसकी जिंस पैन्ट में एक विदेशी पिस्टल मेड इन इटली मय लोडेड पांच जिन्दा राउण्ड के मिली.
वहीं पुलिस की ओर से मुल्जिम भोजराज भोजिया से पिस्टल और जिन्दा कारतुस रखने के सम्बंध में शस्त्र अनुज्ञा पत्र के बारे में पुछा गया तो उसने अनुज्ञा पत्र नहीं होना बताया, जिस पर मुल्जिम को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की है.