जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यवसाई का अपहरण करके 30 लाख रूपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बदमाश व्यापारी को पहले अगवा करके सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की. सड़क पर मारपीट होता देख वहां कुछ लोकल लोग मौके पर पहुंच गए और फिर बदमाश व्यापारी को छोड़कर वहां से भाग निकले. ग्रामीण बदमाशों के पीछे दौड़े लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे. उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित परिवार को फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है. बदमाश अब उस व्यापारी से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग कर परेशान कर रहा है. पीड़ित व्यापारी के पिता ने हरमाड़ा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण और फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
हरमाड़ा थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के मुताबिक पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उसके अनुसार जय गोयल का हरमाड़ा थाना क्षेत्र में पैकिंग का गोदाम है. 18 जुलाई को सुबह के समय गोदाम से जब वह स्कूटी से वापस घर लौट रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने बीच रास्ते में कार खडी करके उसे जबरन रोक लिया. कार में 4 बदमाश सवार थे. उन बदमाशों ने जबरदस्ती पीड़ित का मुंह बंद करके गाड़ी में बैठा लिया और अपहरण करके जयरामपुरा गांव ले गए. बदमाशों ने सुनसान जगह पर ले जाकर पीड़ित के साथ मारपीट की. मारपीट करते हुए उससे 30 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी.