राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपनी कला के जरिए इस 5 साल के बच्चे ने किया लोगों को वोट देने के लिए जागरुक - appeal

एक स्कूल में पढ़ने वाला 5 साल का स्टूडेंट भले ही वोट देने के काबिल ना हो, लेकिन 2019 के चुनावी महासमर में उनकी भूमिका कम महत्वपूर्ण नहीं है.

5 साल के बच्चे ने किया वोट देने के लिए जागरुक

By

Published : Apr 7, 2019, 2:19 PM IST

जयपुर. एक स्कूल में पढ़ने वाला 5 साल का विहान इन दिनों अपनी मंडाला कलाकृति के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है. जौहरी बाजार निवासी 5 साल के विहान ने मंडाला आर्ट के जरिये यह बताने की कोशिश की है कि सबका मत देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए 'एक वोट जरूर दे, मतदान करे'. विहान ने ईवीएम मशीन भी बनाई और संदेश दिया कि 'समझदार की पहचान वोट का निशान' साथ ही विहान ने कहा कि ईवीएम मशीन पर पूरा विश्वास करे और वोट का उपयोग करे.

मंडाला कलाकृति के माध्यम से मतदान के लिए किया जागरूक

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विहान ने अपनी कलाकृति का उपयोग किया है और जनता को प्रेरित किया कि अपने मत को उपयोगी बनाए. विहान ने दो दिन में मंडाला आर्ट को तैयार किया है और लोगों को जागरूक किया है। विहान की माता रितिका कर्णावत ने कहा कि विहान ने खासकर लोकसभा चुनाव में बेहतर देश को चुनने के लिए मंडाला आर्ट तैयार किया है और लोगों को जागरूक किया है. विहान ने कलाकृति के साथ साथ वोट को लेकर कविता भी बोली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details