राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग मतदाताओं में लोकतंत्र के पर्व को लेकर उत्साह, 91 वर्षीय महिला ने किया मतदान - भाजपा

जयपुर में वृद्ध मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर में 91 वर्षीय नारायणी देवी ने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है.

जयपुर में 91 वर्षीय नारायणी देवी ने किया मतदान

By

Published : May 6, 2019, 1:11 PM IST

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. मतदाता अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं मतदान को लेकर वृद्ध मतदाताओं में खासा उत्साह है.

जयपुर में 91 वर्षीय नारायणी देवी ने किया मतदान

राजधानी जयपुर में मतदाता धूप से बचने के लिए सुबह जल्दी ही घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान शहर के मतदान केंद्रों पर वृद्ध लोगों की सुविधाओं को विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मतदान को लेकर वृद्धजनों में खासा उत्साह भी है. वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.

जयपुर शहर के छोटी चौपड़ पर महाराजा बालिका विद्यालय के मतदान केंद्र में 91 वर्षीय नारायणी देवी अपना वोट करने पहुंची. जहां उन्हें व्हील चेयर के सहारे बूथ तक पहुंचाया गया. मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नारायणी देवी ने कहा कि हम विकास के लिए वोट दे रहे हैं.

चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने किया मतदान

वहीं चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने मतदान किया है. इस मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है. वहीं उन्होंने दावा किया है कि केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी की केंद्र में सरकार आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details