राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Indian citizenship: बरसों का इंतजार खत्म, 9 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता - 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया. नागरिकता मिलने पर पाक विस्थापितों ने प्रशासन का आभार जताया.

9 Pakistanis given Indian citizenship in Jaipur
बरसों का इंतजार खत्म, 9 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता

By

Published : Jan 19, 2023, 7:11 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला प्रशासन की ओर से पाक विस्थापितों को गुरुवार को खुशी हासिल हुई. लंबे इंतजार के बाद जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान भारतीय नागरिक बनने पर पाक विस्थापितों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने नागरिकता देने पर जिला प्रशासन का आभार जताया.

जिला कलेक्ट्रेट में 57 वर्षीय रजियन माई की आंखें उस वक्त छलक आईं, जब सालों के इंतजार के बाद उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिला. अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबूबक्र ने 9 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण-पत्र सौंपे. रजियन माई के साथ ही 31 वर्षीय कविता दर्शन लाल, 27 वर्षीय अनिता, 23 वर्षीय साहिल, 25 वर्षीय विक्की, 29 वर्षीय महावीर, 23 वर्षीय पायल, 20 वर्षीय कुसुम और 19 वर्षीय हरतीक को भी भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र की सौगात मिली.

पढ़ें:Indian citizenship: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने 6 पाक विस्थापितों को सौंपे भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र

भारतीय नागरिकता का प्रमाण-पत्र मिलने के बाद महावीर ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है. आज हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं. विक्की ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. नागरिकता का प्रमाण नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद न केवल उन्हें पहचान मिली है बल्कि अब सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

पढ़ें:जोधपुर में 140 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, दो दशक तक किया इंतजार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबूबक्र ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यही रहती है कि पाक विस्थापितों को समय पर नागरिकता मिल जाए और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि लंबित चल रहे आवेदनों पर भी जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाही कर पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details