जयपुर. वर्षों से इंतजार कर रहे 9 पाक विस्थापितों को सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से (Pakistani migrants got Indian citizenship) भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा गया. भारतीय नागरिकता पाकर पाक विस्थापितों के खुशी के आंसू निकल आए. जयपुर जिला कलक्ट्रेट में सोमवार को 49 वर्षीय गायत्री की आंखें उस वक्त छलक आईं जब कई वर्षों के इंतजार के बाद उन्हें भारत की नागरिकता मिली. अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबूबक्र ने 9 पाक विस्थापितों को सोमवार को नागरिकता प्रमाण-पत्र सौंपे.
गायत्री के साथ ही 36 वर्षीय दर्शनलाल, 43 वर्षीय नसीबन, 66 वर्षीय वाटूमल, 59 वर्षीय डॉ. अशोक कुमार, 48 वर्षीय कन्हैयालाल, 40 वर्षीय जेवरलाल, 34 वर्षीय संगीता बाई और 40 वर्षीय ज्ञानचंद को भी भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र मिला. नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद डॉ. अशोक कुमार ने जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि आज कई सालों का इंतजार खत्म हुआ है. आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं.