राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 9 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, SDM ने सौंपे प्रमाण पत्र - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता (Pakistani refugees got Indian citizenship) दी गई है. एडीएम अबूब्रक ने सभी पाक विस्थापितों को बधाई देते हुए जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनने की शुभकामना दी.

भारत के नागरिक बने 9 पाक विस्थापित
भारत के नागरिक बने 9 पाक विस्थापित

By

Published : Nov 2, 2022, 5:10 PM IST

जयपुर. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी (Pakistani refugees got Indian citizenship) गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबूब्रक ने सभी पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया. भारतीय नागरिक बनने के बाद सभी पाक विस्थापितों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूब्रक ने बताया कि 9 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी गई. ये सभी लंबे समय से भारतीय नागरिकता पाने का इंतजार कर रहे थे. भारतीय नागरिकता नहीं होने के कारण इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था. एडीएम अबूब्रक ने सभी पाक विस्थापितों को बधाई देते हुए जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनने की शुभकामना दी.

पढ़ें. Indian citizenship : 8 पाक विस्थापित को मिली भारतीय नागरिकता, खुशी से खिल उठे चेहरे

इन्हें दी गई नागरिकता : पाक विस्थापित मोहन (40), बशीरन (38), सोहनो मोड (33), कमर राम (28), ओमप्रकाश (32), पूरणराम (30), दानिशराम (24), चादनी बाई (19) और किरण कुमारी (31) को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया (Pak refugees residing in Jaipur) गया. इस अवसर पर सभी पाक विस्थापित नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है तथा अब वो भी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details