राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Housing Board : तीन दशक बाद हाउसिंग बोर्ड के 258 पदों पर भर्ती, धांधली रोकने के लिए 9 सदस्य कमेटी का गठन - Rajasthan Hindi news

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के लिए 6 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है. परीक्षा में धांधली न हो इसलिए 9 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है.

258 posts in Rajasthan Housing Board
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर सीधी भर्ती

By

Published : Jul 28, 2023, 10:16 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में करीब तीन दशक बाद होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बीते 10 दिनों में 258 पदों के लिए 6 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है. हालांकि इस परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का ग्रहण न लगे, इसे मद्देनजर रखते हुए 9 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है जो परीक्षा से जुड़ी तमाम कार्रवाई पर पैनी नजर रखेगी. यही नहीं परीक्षा में पास कराने के बदले रिश्वत या अनुचित मांग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

258 पदों पर भर्ती :हाउसिंग बोर्ड में असिस्टेंट प्रोग्रामर के 6, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 18, जेईएन सिविल के 100, जेईएन विद्युत के 11, सीनियर ड्राफ्टमैन के 4, जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 10, लॉ असिस्टेंट के 9, जूनियर अकाउंटेंट के 50 और जूनियर असिस्टेंट के 50 कॉलेज 258 नॉन गजटेड पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का खासा रुझान देखने को मिल रहा है.

पढ़ें. Rajasthan Job Alert : हाउसिंग बोर्ड में 311 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां जानें डिटेल

निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी परीक्षा :इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा 28 जुलाई तक 258 पदों के लिए प्रदेश भर से 6190 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सी-डैक की ओर से आयोजित होने वाली यह भर्ती परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होने वाली है. इस परीक्षा में किसी भी तरह की ओएमआर शीट का उपयोग नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि हाउसिंग बोर्ड की ओर से ये परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी. भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में पास कराने के बदले रिश्वत या अनुचित मांग के झांसे में न आएं. बोर्ड की ओर से भी प्रलोभन देने वाले और अनुचित मांग करने वालों के खिलाफ प्रमाण सहित एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

बता दें कि अभ्यर्थी 18 अगस्त तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक rhbexam.in वेबपोर्टल या हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in/rhb के जरिए किए जा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह के मार्गदर्शन/सूचना के लिए सुबह 10 से शाम 7 बजे तक हैल्पलाइन नंबर 9363322818/0141-2740064 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details