जयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले के 10 नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों में 320 वार्डों के लिए चुनाव हुआ. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे में 10 बजे तक 24.14 फीसदी वोटिंग हुई. इसी प्रकार दोपहर एक बजे तक 57.94, तीन बजे तक 73.94 और 5 बजें तक 84.42 मतदान हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने बताया कि कोटपूतली में 82.97 फीसदी, विराटनगर में 85.68, शाहपुरा में 87.12, चाकसू में 88.07, बगरू में 87.21, किशनगढ़ रेनवाल में 82.10, सांभर में 78.01, फुलेरा में 79.63, जोबनेर में 86.55 एवं चौमूं नगरपालिका क्षेत्र में 86.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कहां कितना मतदान हुआ-
सुबह 10:00 बजे तक चौंमू में 26.46, सांभर में 15.37, चाकसू में 26.81, कोटपुतली में 21.09, फुलेरा में 18.86, शाहपुरा में 27.56, विराटनगर में 28.04, जोबनेर में 23.68, बगरू में 24.53, किशनगढ़ रेनवाल में 25.29 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ. दोपहर एक बजे बगरू में 58.08, चाकसू में 61.57, विराटनगर में 62.51, कोटपुतली में 58.86, चौंमू में 58.40, जोबनेर में 58.06, किशनगढ़ रेनवाल में 59.23, फुलेरा में 48.50, सांभर में 55.12, शाहपुरा में 63.59 फीसदी मतदान हुआ.