राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर पालिका चुनाव: जयपुर में 84.67 प्रतिशत मतदान, चाकसू में सर्वाधिक वोटिंग - Municipality elections 2020

जयपुर में 10 नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को 84.67 प्रतिशत मतदान हुआ. चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 88.07 फीसदी वोटिंग हुई. चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह से भाग लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. Polls were

जयपुर नगर पालिका चुनाव, Jaipur Municipality elections, voting recorded, नगर पालिका चुनाव
नगर पालिका चुनाव में 84.67 प्रतिशत हुआ मतदान

By

Published : Dec 11, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले के 10 नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों में 320 वार्डों के लिए चुनाव हुआ. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे में 10 बजे तक 24.14 फीसदी वोटिंग हुई. इसी प्रकार दोपहर एक बजे तक 57.94, तीन बजे तक 73.94 और 5 बजें तक 84.42 मतदान हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने बताया कि कोटपूतली में 82.97 फीसदी, विराटनगर में 85.68, शाहपुरा में 87.12, चाकसू में 88.07, बगरू में 87.21, किशनगढ़ रेनवाल में 82.10, सांभर में 78.01, फुलेरा में 79.63, जोबनेर में 86.55 एवं चौमूं नगरपालिका क्षेत्र में 86.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कहां कितना मतदान हुआ-
सुबह 10:00 बजे तक चौंमू में 26.46, सांभर में 15.37, चाकसू में 26.81, कोटपुतली में 21.09, फुलेरा में 18.86, शाहपुरा में 27.56, विराटनगर में 28.04, जोबनेर में 23.68, बगरू में 24.53, किशनगढ़ रेनवाल में 25.29 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ. दोपहर एक बजे बगरू में 58.08, चाकसू में 61.57, विराटनगर में 62.51, कोटपुतली में 58.86, चौंमू में 58.40, जोबनेर में 58.06, किशनगढ़ रेनवाल में 59.23, फुलेरा में 48.50, सांभर में 55.12, शाहपुरा में 63.59 फीसदी मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें:बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गहलोत सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान, कहा- नए गठबंधन पर सोनिया व मोहन भागवत को बधाई

ये भी पढ़ें:अलवरः गैर हाजिर चल रहे हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिला

दोपहर के बाद 3 बजे बगरू में 74.76, चाकसू में 78.47, विराटनगर में 77.82, कोटपुतली में 71.05, चोमू में 75.32, जोबनेर में 75.86, किशनगढ़ रेनवाल में 73.56, फुलेरा में 66.54, सांभर में 63.11, शाहपुरा में 80.14 फीसदी मतदान हुआ. वहीं शाम 5 बजे तक बजे बगरू में 86.91, चाकसू में 87.83, विराटनगर में 85.60, कोटपुतली में 82.97, चोमू में 86.39, जोबनेर में 86.55, किशनगढ़ रेनवाल में 81.24, फुलेरा में 79.5, सांभर में 76.62, शाहपुरा में 76.62 फीसदी मतदान संपन्न हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details