जयपुर. पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बगरु थाना इलाके में स्थित शंकरा रेजिडेंसी पर सर्च ऑपरेशन चलाकर हरियाणा के 8 से अधिक शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से तीन अपहृत लोगों को भी मुक्त करवाया है इसके साथ ही बदमाशों से हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
फिलहाल पुलिस टीम को देख बदमाश बिल्डिंग में अलग-अलग स्थानों पर छुप गए जिन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर एक सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. फिलहाल बदमाशों की तलाश में जो सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था वह अभी भी जारी है.
जयपुर पुलिस को देर रात इनपुट मिला कि बगरु थाना इलाके के शंकरा रेजिडेंसी में हरियाणा की एक गैंग कुछ लोगों का अपहरण करके पिछले 1 महीने से छिपी हुई है. इनपुट को विकसीत करने के बाद जयपुर पुलिस ने इमरजेंसी रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम के कमांडो और जवानों के साथ शंकरा रेजिडेंसी की घेराबंदी की. इसके बाद बगरू, भांकरोटा व आसपास के अन्य थाना इलाकों से भी पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया.