राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत - Kotputli News

कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 कोरोना संक्रमित मरीज थे और 5 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया.

8 people died in Kotputli,  Kotputli News
कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत

By

Published : May 4, 2021, 8:51 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 कोरोना संक्रमित मरीज थे और 5 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है.

कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर

हालांकि, लोगों का कहना है कि मौत का आंकड़ा 8 से ज्यादा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन सिर्फ 8 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है. वहीं, मंगलवार दोपहर में ऑक्सीजन प्लांट फेल होने की भी बात कही जा रही है. इसके बाद प्रशासन ने 15 ऑक्सीजन सिलेंडर ग्रासिम सीमेंट फैक्ट्री से मंगवाया है.

बता दें कि कोटपूतली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि राजकीय अस्पताल में अभी भी कोरोना मरीज भर्ती हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कोटपूतली एसपी रामकुमार कस्बा, एसडीएम सुनीता मीणा, डीएसपी दिनेश यादव सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details