कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 कोरोना संक्रमित मरीज थे और 5 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है.
जयपुर: कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत - Kotputli News
कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 कोरोना संक्रमित मरीज थे और 5 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया.
![जयपुर: कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत 8 people died in Kotputli, Kotputli News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11642013-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
हालांकि, लोगों का कहना है कि मौत का आंकड़ा 8 से ज्यादा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन सिर्फ 8 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है. वहीं, मंगलवार दोपहर में ऑक्सीजन प्लांट फेल होने की भी बात कही जा रही है. इसके बाद प्रशासन ने 15 ऑक्सीजन सिलेंडर ग्रासिम सीमेंट फैक्ट्री से मंगवाया है.
बता दें कि कोटपूतली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि राजकीय अस्पताल में अभी भी कोरोना मरीज भर्ती हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कोटपूतली एसपी रामकुमार कस्बा, एसडीएम सुनीता मीणा, डीएसपी दिनेश यादव सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया.