राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 की हो चुकी है मौत

जयपुर में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक जिले में 2885 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं 149 लोगों की मौत हो चुकी है. जयपुर के चाकसू कस्बे में भी अब तक 8 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य है. इस परिवार की एक महिला की कोरोना की वजह से मौत भी हो चुकी है.

चाकसू कोरोना अपडेट, जयपुर में कोरोना के मरीज, corona positives in jaipur, chaksu jaipur corona update
चाकसू कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 22, 2020, 4:49 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू कस्बे में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कस्बे में अब तक मिले सभी कोरोना पॉजिटिव केस एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

दरअसल, बीते मंगलवार को चाकसू में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें मोक्षधाम ले जाया गया था. जहां पर चिकित्सा विभाग की टीम भी पहुंची थी और चिता जलने से पहले महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद बुजुर्ग के परिजनों का भी सैंपल लिया गया था.

मृतका को मिलाकर परिवार के 8 लोग पॉजिटिव

सैंपल लेने के कुछ दिनों बाद ही मृतका के परिवार के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं इसके बाद महिला के सम्पर्क आए कुल 66 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिनमें से 54 लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आ गई थी. वहीं बचे हुए 12 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को आई. जिसमें से 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जो मृतका के ही परिवार के रहने वाले हैं. इस प्रकार मृतका को मिलाकर उसके परिवार के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी चाकसू के ही रहने वाले हैं. चाकसू में मात्र यही एक परिवार है जो कोरोना से संक्रमित है.

यह भी पढ़ें-बीकानेर पर टूटा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

मेडिकल टीम चाकसू सेटेलाइट अस्पताल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापति और बीसीएमओ डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कस्बे में 8 पॉजिटिव केस हैं. वहीं एक युवक जो निवाई कस्बे का रहने वाला है, वह चाकसू के निजी अस्पताल में इलाज करवाने आया था. वो भी संक्रमित पाया गया है.

मेडिकल टीम कर रही रैंडम सैंपल

चाकसू मेडिकल टीम ने रैंडम लोगों को सैंपल लेना शुरू किया है. अब तक 169 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. जिनमें से 71 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. सभी नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं बचे हुए लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा में कोरोना का एक भी मरीज नहीं, प्रभारी मंत्री बोले पहले से अधिक सतर्क होने की जरूरत

कर्फ्यू को लेकर अफवाहे

कस्बे में अचानक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगो में भय का माहौल है. वहीं दूसरी ओर अफवाहों का दौर चल रहा है. चाकसू कस्बे में कर्फ्यू लगाए जाने की अफवाह फैलाई जा रही है. लेकिन बता दें कि फिलहाल प्रशासन ने वार्ड नं. 9 में मरीज मिलने का बाद केवल इस वार्ड को ही सील किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details