जयपुर.कोरोना के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राजस्थान के 8 जिलों को रेड जोन में चयनित किया है. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 8 रेड जोन में चिन्हित जिलों को ग्रीन जोन में बदलने के लिए एक्शन प्लान बनाकर विशेष प्रयास किए जा रहे है. इन रेड जोन में सबसे ज्यादा हालात खराब जयपुर और जोधपुर जिले की है. जिस पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि एक समय वह भी था जब प्रदेश में संक्रमण 75 प्रतिशत की दर तक पहुंच गया था, लेकिन योजनाबद्ध प्रयासों की वजह से अब यह 4.84 प्रतिशत तक आया है. राज्य में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है और स्थिति नियंत्रण में है. प्रदेश में लगभग 1 हजार मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं, जबकि 644 को तो डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
पढ़ेंःSpecial: राजस्थान में 10 दिनों में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 60 हजार से बढ़कर हुई करीब 11 लाख
यहीं नहीं प्रदेश में अब तक 1 लाख 9 हजार लोगों के सैंपल भी लिए जा चुके हैं. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजस्थान के 8 जिलों को रेड जोन में 19 ओरेंज जोन में और 6 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं. प्रदेश में जिन जिलों को रेड जोन में शामिल किया है, उनमें से भी कई जिलों में पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों की खासी तादात है. उनमें से कइयों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.