राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान

कोरोना के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राजस्थान के 8 जिलों को रेड जोन में चयनित किया है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जिन 8 जिलों को भारत सरकार ने रेड जोन में माना है और जहां कर्फ्यू लगा हुआ है, वहां हालात थोड़े गंभीर हैं, उनके लिए विशेष एक्शन प्लान बनाकर काम किया जा रहा है.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  जयपुर हुआ कोरोना रेड जोन, जयपुर में कोरोनावायरस,  कोरोना वायरस से बचाव,  स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा
सरकार बना रही एक्शन प्लान

By

Published : May 1, 2020, 6:57 PM IST

जयपुर.कोरोना के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राजस्थान के 8 जिलों को रेड जोन में चयनित किया है. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 8 रेड जोन में चिन्हित जिलों को ग्रीन जोन में बदलने के लिए एक्शन प्लान बनाकर विशेष प्रयास किए जा रहे है. इन रेड जोन में सबसे ज्यादा हालात खराब जयपुर और जोधपुर जिले की है. जिस पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में है

साथ ही उन्होंने कहा कि एक समय वह भी था जब प्रदेश में संक्रमण 75 प्रतिशत की दर तक पहुंच गया था, लेकिन योजनाबद्ध प्रयासों की वजह से अब यह 4.84 प्रतिशत तक आया है. राज्य में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है और स्थिति नियंत्रण में है. प्रदेश में लगभग 1 हजार मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं, जबकि 644 को तो डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

पढ़ेंःSpecial: राजस्थान में 10 दिनों में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 60 हजार से बढ़कर हुई करीब 11 लाख

यहीं नहीं प्रदेश में अब तक 1 लाख 9 हजार लोगों के सैंपल भी लिए जा चुके हैं. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजस्थान के 8 जिलों को रेड जोन में 19 ओरेंज जोन में और 6 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं. प्रदेश में जिन जिलों को रेड जोन में शामिल किया है, उनमें से भी कई जिलों में पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों की खासी तादात है. उनमें से कइयों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

विशेष एक्शन प्लान-

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जिन 8 जिलों को भारत सरकार ने रेड जोन में माना है और जहां कर्फ्यू लगा हुआ है, वहां हालात थोड़े गंभीर हैं, उनके लिए विशेष एक्शन प्लान बनाकर काम किया जा रहा है. इन क्षेत्रों के 1, 3 और 5 किलोमीटर के बफर जोन में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग और सर्वेक्षण का काम चल रहा है.

उन्होंने बताया कि लोगों को होम क्वॉरेंटाइन, सरकारी क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन में रखा जा रहा है. साथ ही पॉजिटिव में से केवल 7 केसेज ऐसे हैं, जो गंभीर हैं. इनमें से भी 3 लोग वेंटीलेटर्स पर हैं. साथ ही कहा कि रेड जोन में भले ही केसेज बढ़ रहे हैं लेकिन हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं.

पढ़ेंःमजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं, श्रमिक दिवस पर उन्हें नमन: सतीश पूनिया

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ओरेंज जोन में शामिल 3-4 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले कई दिनों से कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. ऐसे जिले भी जल्द ओरेंज जोन से ग्रीन जोन में जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान तो देश के उन राज्यों में है, जिसने कोरोना संक्रमण को क्षेत्र में बढ़ने से रोका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details