राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में 8 दिवसीय खेल प्रतियोगिता 'कबड्डी महाकुंभ' का आज होगा समापन

जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान की ओर से प्रायोजित और मानव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन चाकसू की ओर से संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित आठ दिवसीय खेल प्रतियोगिता कबड्डी महाकुंभ  का समापन समारोह रविवार को होगा. समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव गंगाराम अलोरिया होंगे.

Chaksu Jaipur News, खेल प्रतियोगिता का आयोजन
जयपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2021, 7:39 AM IST

चाकसू (जयपुर). सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान की ओर से प्रायोजित और मानव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन चाकसू की ओर से संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित आठ दिवसीय खेल प्रतियोगिता कबड्डी महाकुंभ का समापन समारोह रविवार को होगा. कबड्डी महाकुंभ के समापन पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक होगा.

पढ़ें:SPECIAL : अंगदान की है जरूरत...प्रदेश में सिर्फ 41 कैडेवर डोनेशन, अंग के लिए तरसते मरीजों की लिस्ट लंबी

मानव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक विकेश खोलिया ने बताया कि चाकसू में महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव गंगाराम अलोरिया होंगे. समारोह की अध्यक्षता उपमहानिरीक्षक पुलिस (सीआईडी) अपराध शाखा जयनारायण शेर करेंगे और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भू प्रबंध विभाग के अतिरिक्त आयुक्त टीकमचंद बोहरा होंगे. विशिष्ट अतिथि डॉ० अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र सिंह होंगे. समारोह में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के कई प्रशासनिक अधिकारी भी शिरकत करेंगे और विद्यार्थियों को भावी जीवन में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

पढ़ें:रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश रहे बीकानेर दौरे पर, सबसे बड़ी समस्या पर सकारात्मक रुख नहीं आया नजर

वहीं, कार्यक्रम मैनेजमेंट सदस्य श्याम शर्मा और राजेश चौधरी के अनुसार शनिवार को संत रविदास जयंती समारोह के अंतर्गत महाविद्यालय में उनके जीवन परिचय विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. साथ ही रस्साकशी, शतरंज, कैरम और अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details