राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैलेस ऑन व्हील्स के अंतिम सत्र में 11 देशों के पर्यटक पहुंचे गुलाबी नगरी...देखें वीडियो

सभी मेहमानों का गांधीनगर स्टेशन पर तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

मेहमानों को तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया

By

Published : Apr 18, 2019, 2:46 PM IST

जयपुर. देश दुनिया में राजस्थान की सांस्कृतिक की पहचान बना चुकी पैलेस ऑन व्हील्स गुरुवार को अंतिम सत्र पर जयपुर पहुंची. यह 22 डिब्बों की ट्रेन ऑफ सीजन होने के बावजूद 11 देशों के 79 पर्यटक जयपुर पहुंचे.

मेहमानों को तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया

इस शाही ट्रेन में ऑस्ट्रेलिया के 25, अमेरिका के 13, भारत के 10, ब्रिटेन के 9, न्यूजीलैंड के 5, फ्रांस के 4 पर्यटक, स्विट्जरलैंड, द.अफ्रीका, ऑस्ट्रिया के 2-2 पर्यटक, कनाडा और कतर का एक-एक पर्यटक शामिल है.

सभी मेहमानों का गांधीनगर स्टेशन पहुंचे. जहां उनका तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही कच्ची घोड़ी नृत्य के कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए.शहनाई और नगाड़े की धुन के बीच सजे धजे हाथियों को देख शाही मेहमान अभिभूत नजर आए. साथ ही हाथियों के साथ सेल्फी भी ली. इसके बाद शाही मेहमानों को शहर के पर्यटनस्थलों के भ्रमण पर ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details