राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft In Jaipur: मकान से चोरी हुआ 78 तोला सोना, वारदात के 21 महीने बाद लगी भनक - Etv Bharat Rajasthan news

राजधानी जयपुर में 78 तोले का सोना चोरी (78 Tola Gold Stolen) हो गया. हैरान करने वाली बात ये है कि पीड़ित को भनक लगी 21 महीने बाद (Theft Realized After 21 Months)! आखिर क्या है राज इतने दिनों बात पता चलने का? आइए जानते हैं.

Theft In Jaipur
78 तोले सोने की चोरी का पता चला 21 महीने बाद

By

Published : Nov 30, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 2:24 PM IST

जयपुर: मामला राजधानी के चित्रकूट थाना (Theft In Chitrakoot Thana area Jaipur) इलाके का है. महीनों पहले एक सूने मकान में चोरी (Theft In A Deserted House) हुई. मकान मालिक लौटे तब उन्हें कुछ खास गड़बड़ी नहीं दिखी. सब व्यवस्थित था.

21 महीने बाद पीड़ित पक्ष को लाखों के गहने लुटने का पता तब चला जब उसे फंक्शन में जाना था. महिला ने गहने पहनने के लिए जैसे ही अलमारी खोली तो जेवरात नदारद (Theft In Jaipur) मिले. अब पीड़ित पक्ष ने 21 महीने बाद पुलिस की शरण ली है.

पढ़ें-चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना, दान पेटी चुराकर हुए फरार

लॉकडाउन के समय हुई थी चोरी

चोरी की वारदात को लेकर गांधी पथ स्थित भास्कर भवन निवासी चरण सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि तकरीबन 21 महीने पहले लॉकडाउन के दौरान पीड़ित के घर में चोरी की वारदात घटित (Theft Realized After 21 Months) हुई थी. लेकिन उस वक्त घर का सभी सामान व्यवस्थित होने के चलते पीड़ित को गहने चोरी होने के बारे में पता नहीं चला. 25 नवंबर को एक परिचित की शादी में जाने के लिए जब पीड़ित की पत्नी को गहनों की जरूरत पड़ी और उसने अलमारी के लॉकर में रखे गहने संभाले, तब सारे गहने गायब मिले.

78 तोले के जेवरात गायब

पीड़ित और उसकी पत्नी ने जब गहने संभाले तो पता चला कि घर में रखे 78 तोला सोने के आभूषण गायब (78 Tola Gold Stolen) हैं. इसके बाद पीड़ित ने चित्रकूट थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera Footage) की 21 महीने पुरानी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.

यहां तो बच्चों का गुल्लक चुरा ले गए चोर!

राजधानी के करधनी थाना इलाके में चोर एक सूने मकान को निशाना बनाकर (Theft In A Deserted House) लाखों के जेवरात, नकदी और बच्चों का गुल्लक चुरा (Piggy Bank Stolen ) कर फरार हो गए. वारदात को लेकर बेनाड रोड स्थित गणेश नगर निवासी बलबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 27 नवंबर को छोटे भाई की शादी होने के चलते पीड़ित परिवार सहित गांव गया हुआ था और इस दौरान मकान सूना देखकर चोरों ने चोरी की वारदात (Theft In A Deserted House) को अंजाम दिया.

29 नवंबर की शाम को जब पीड़ित गांव से वापस घर लौटा तो मकान के ताले टूटे और सामान बिखरा देख चोरी की वारदात का पता चला. चोर अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 4 तोला सोने के आभूषण, तकरीबन 2 लाख रुपए नकद, बच्चों की गुल्लक और चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. इसी प्रकार से राजधानी के कानोता, खोनागोरियां, मुहाना और शास्त्री नगर थाना इलाके में भी चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाकर नकदी व आभूषण चुराए हैं.

Last Updated : Nov 30, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details