राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में उथल-पुथल जारी, 63 डीईओ समेत 72 अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी LIST - राजस्थान

सोमवार को जारी हुई सूची में 63 डीईओ समेत 72 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

फाइल फोटोः शिक्षा संकुल

By

Published : Mar 4, 2019, 8:14 PM IST

जयपुर. शिक्षा विभाग में शिक्षा अधिकारियों की उथल पुथल जारी है. सोमवार को जारी हुई सूची में 63 डीईओ समेत 72 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बात करे जयपुर की तो गेंदालाल रैगर को सीबीईओ राजसमंद से शाहपुरा जयपुर में लगाया गया है, सीताराम शर्मा को सीबीईओ लालसोट दौसा से सांगानेर सिटी जयपुर में लगाया गया है.

वीडियोः शिक्षा संकुल

यह है पूरी लिस्ट
1. प्रेमचंद मोची- सीबीईओ, केकड़ी, अजमेर
2. अशोक कुमार माहेश्वरी- सीबीईओ, श्रीनगर, अजमेर
3. राजेन्द्र प्रसाद जोशी- डीईओ एलिमेंट्री, अजमेर
4. सुभाष चंद्र शर्मा- सीबीईओ, मुंडावर, अलवर
5. नंद किशोर शर्मा- सीबीईओ, सरवर, अजमेर
6. गुरु दयाल- सीबीईओ, सुजानगढ़, चुरू
7. राम खिलाड़ी- सीबीईओ, बसेड़ी, धौलपुर
8- शिव नारायण- सीबीईओ, पतन, सीकर
9. गोविंद नारायण माली- सीबीईओ, लालसोट, दौसा
10. मोहम्मद इस्माइल- डीईओ एलिमेंट्री, बीकानेर
11. बुधकरण पारीक- सीबीईओ, जशवंतपुरा, जालौर
12. मुरलीधर यादव- सीबीईओ, पावटा, जयपुर
13. नेकी राम- सीबीईओ, नीमराना, अलवर
14. सुरेश कुमार धौलपुरिया- डीईओ एलिमेंट्री, चूरू
15. प्रेम सिंह- डीईओ सेकंडरी, भरतपुर
16. कृष्ण लाल सींवाल- सीबीईओ, सांगरिया, हनुमानगढ़
17. अमिता देवी- सीबीईओ, जोटवाड़ा, जयपुर
18. केदारमल शर्मा- सीबीईओ, सांगानेर, जयपुर
19. जोधाराम रैगर- सीबीईओ, चाकसू, जयपुर
20. साबिया बानो- सीबीईओ, सुवाणा, भीलवाडा
21. लक्ष्मीनारायण- सीबीईओ, खेतड़ी, झुंझुनू
22. जगबीर सिंह यादव- सीबीईओ, बुहाना, झुंझुनू
23. सोहन राम बिश्नोई- सीबीईओ, लूनी, जोधपुर
24. द्रोपदी मेहर- डीईओ सेकंडरी, कोटा
25. देवी सिंह- सीबीईओ, पीसांगन, अजमेर
26. श्रीचंद्र कुलहरि- सीबीईओ, लाडनूं, नागौर
27. प्रभु दत्त मिश्रा- सीबीईओ, रैनि, अलवर
28. नंद लाल कुम्हार- प्रिंसिपल डाईट, चित्तौरगढ़
29. मोहनलाल बैरवा- सीबीईओ, सीकरी, दौसा
30. गेंदालाल रैगर- सीबीईओ, शाहपुरा, जयपुर
31. रामनिवास जैन- सीबीईओ, करौली, करौली
32. सागर मल बुनकर- सीबीईओ, जमवारामगढ़, जयपुर
33. ओम प्रकाश- सीबीईओ, चिड़ावा, झुंझुनु
34. सुभाष चंद्र यादव- सीबीईओ, बहरोड़, अलवर
35. सीताराम शर्मा- सीबीईओ, सांगानेर, जयपुर
36. सुखीराम- सीबीईओ, जैतारण, पाली
37. शंकर लाल जाट- सीबीईओ, बाड़मेर
38. कालूराम रैगर- सीबीईओ, अतरू, बारां
39. ओमपाल सिंह- सीबीईओ, कोटरा, उदयपुर
40. प्रेम शर्मा- सीबीईओ, देवगढ़, राजसमंद
41. अनिता अग्रवाल- सीबीईओ, खमनोर, राजसमंद
42. नंद किशोर शर्मा- सीबीईओ, सेड़वा, बाड़मेर
43. साहब सिंह- सीबीईओ, वीयर, भरतपुर
44. साहब सिंह- सीबीईओ, नदवी, भरतपुर
45. प्रोमद कुमार तिवाड़ी- सीबीईओ, डीग, भरतपुर
46. राजकुमार जैन- सीबीईओ, गिड़ा, बाड़मेर
47. अरुणा गारू- सीबीईओ, आमेट, राजसमंद
48. नानग राम मीना- सीबीईओ, छाबड़ा, बारां
49. अनुसुईया- सीबीईओ, पांचू, बीकानेर
50. बनवारी लाल- सीबीईओ, रामसर, बाड़मेर
51. दलपत राजपुरोहित- सीबीईओ, पीपलखूंट, प्रतापगढ़
52. सत्येंद्र कुमार व्यास- सीबीईओ, सिंधारी, बाड़मेर
53. चौथमल मीणा- सीबीईओ, मंडरायल, करौली
54. मदनलाल सुथार- सीबीईओ, फलोदी, जोधपुर
55. दिनेश चंद्र यादव- प्रिंसिपल डाईट, झुंझुनू
56. सिद्धार्थ कुमार जैन- सीबीईओ, सेमारी, उदयपुर
57. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा- सीबीईओ, तोडरसिंह, टोंक
58. राजेन्द्र सिंह- डीईओ सेकेंडरी, हनुमानगढ़
59. लाल चंद बलाई- सीबीईओ, दौड़, सीकर
60. सुशीला नागौरी- आरएससीईआरटी, उदयपुर
61. राम प्रसाद- डीईओ एलिमेंट्री, दौसा
62. घनश्याम मीणा- डीईओ सेकेंडरी, दौसा
63. राधेश्याम जाट- सीबीईओ, जोटवाड़ा, जयपुर
64. प्रेमवती शर्मा- डायरेक्टर, सेकेंडरी, बीकानेर
65. युगल बिहारी दाधीच- सीडीईओ, प्रतापगढ़
66. गणपत लाल मीणा- सीडीईओ, करौली
67. विष्णु दत्त स्वामी- सीडीईओ, जैसलमेर
68. अशोक कुमार सिंधी- डायरेक्टर, ट्राईबल एरिया, उदयपुर
69. राधेश्याम शर्मा, सीडीईओ, भीलवाड़ा
70. लक्ष्मी नारायण पारीक- सीडीईओ, अलवर
71. रामस्वरूप- सीडीईओ, झालावाड़
72. ममता दाधीच- सीडीईओ, टोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details