राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव प्रचार : राजस्थान से 70 नेता, 6 मंत्री और 19 विधायक होंगे शामिल - delhi election campaign

AICC के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश के 70 कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली चुनाव में प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली चुनाव में राजस्थान के 70 नेताओं के अलावा 6 मंत्री और 19 विधायक भी प्रचार करते नजर आएंगे.

दिल्ली चुनाव प्रचार, राजस्थान कांग्रेस नेता, Congress leader in Delhi election
दिल्ली चुनाव प्रचार में कांग्रेस के नेता

By

Published : Jan 18, 2020, 8:47 AM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AICC के निर्देशों पर प्रदेश के 70 कांग्रेसी नेताओं पर दिल्ली चुनाव में प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. उनमें 6 मंत्री और 19 विधायक शामिल हैं, जो प्रदेश के संगठन के पदाधिकारियों के साथ इन चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

दिल्ली चुनाव प्रचार में शामिल होंगे राजस्थान कांग्रेस के नेता

दरअसल, विधानसभा चुनाव में हर राज्य से इसी तरीके से प्रचार के लिए पार्टियां अपने नेताओं को भेजती हैं. जिनका संबंधित राज्य में जिस विधानसभा में असर होता है, वह उस विधानसभा में भेज दिया जाता है.

दिल्ली में चुनाव प्रचार पर जाएंगे 6 मंत्री

प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, गोविंदसिंह डोटासरा, राजेंद्र यादव ,भजन लाल जाटव, टीकाराम जूली दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

पढ़ें- सरकार के लिए टेंशन बना BRTS, परिवहन मंत्री ने की हटाने की पहल

दिल्ली चुनाव की कमान संभालेंगे 19 विधायक

मुरारी लाल मीणा ,नरेंद्र बुडानिया, जीआर खटाना, रीटा चौधरी, शकुंतला रावत, कृष्णा पूनिया ,राकेश पारीक, वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया ,जाहिदा खान, रोहित बोहरा, रफीक खान, अमीन कागजी, जगदीश चंद्र, चेतन डूडी.

दिल्ली में प्रचार करते नजर आएंगे प्रदेश कांग्रेस के ये पदाधिकारी

राजस्थान कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल, महासचिव शंकर यादव, महासचिव घनश्याम मेहर, महासचिव कुलदीप इंदौरा, महासचिव सुशील शर्मा, महासचिव ज्योति खंडेलवाल, महासचिव पवन गोदारा, महासचिव जगदीश राज श्रीमाली, महासचिव मनीष धारणिया, महासचिव नीरज डांगी, राजस्थान कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश चौधरी, राजस्थान कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता, सचिव रतन देवासी, सचिव बालेंदु सिंह शेखावत, सचिव राजेंद्र गोदारा ,सचिव डॉ. अजीजुद्दीन आजाद, सचिव करण सिंह उचियारड़ा, सचिव पारसमल जैन, सचिव विक्रम वाल्मीकि, सचिव हरजिंदर बराड़, सचिव आरसी चौधरी, सचिव कमल मीणा और मंजू शर्मा शामिल है.

वहीं, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज, प्रदेश NSUI अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, पूर्व मंत्री इमामुद्दीन अहमद खान, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, करण सिंह राठौड़, अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मीणा, असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी और कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरेशी, राजस्थान कांग्रेस के पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज, संयोजक मोहम्मद शरीफ प्रवासी, राजस्थानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक चंदन सिंह राजपुरोहित, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के पंकज शर्मा, विचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नरेश दाधीच, चूरू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, राजकुमार दाधीच, विनोद गोठवाल, भीमराज भाटी, मनीष यादव और गुंजन सिंह चौहान शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details