रेनवाल (जयपुर).कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लोगों से राहत कोष में अंशदान की अपील की है. ऐसे में जयपुर के रेनवाल की एक सात वर्षीया बालिका ने एकत्रित किए गए पैसे कोरोना की लड़ाई के लिए गुल्लक शहर के नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को सौंपा.
लक्षिता का कहना था कि मेरे गुल्लक में बहुत सारे पैसे हैं, इससे मुझे खिलोने और चॉकलेट लाने थे, लेकिन इस समय मेरे खिलौने और चॉकलेट से ज्यादा जरूरी कोरोना को भगाना है. इसलिए मैं अपनी गुल्लक में जमा रुपए राहत कोष में देना चाहती हूं.