राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में दुकान से 7 लाख की शराब चोरी, चौकीदार से मारपीट - चाकसू में शराब चोरी

जयपुर के चाकसू उपखंड में शुक्रवार रात एक शराब की दुकान से करीब 7 लाख रुपये की शराब चोरी की गई है. इस दौरान बदमाशों ने चौकीदार से मारपीट भी की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन और डोंगल भी साथ लेते गए. चौकीदार की शिकायत पर कोटखावदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Chaksu Jaipur News, चाकसू में शराब चोरी
जयपुर के चाकसू में सामने आया शराब चोरी का मामला

By

Published : Jun 21, 2020, 3:48 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 4:19 AM IST

चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू उपखंड के कोटखावदा थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान से करीब 7 लाख रुपये की शराब चोरी का मामला सामने आया है. वारदात के दौरान बदमाशों ने चौकीदार से मारपीट भी की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन और डोंगल भी साथ लेते गए. बताया जा रहा है कि कोटखावदा थाना क्षेत्र के गरुड़वासी गांव में शराब चोरी की ये वारदात शुक्रवार रात करीब पौने तीन बजे की गई.

कोटखावदा थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि गरुड़वासी में संचालित शराब की दुकान पर काम करने वाले चौकीदार सुरेंद्र यादव के मुताबिक उसने और सेल्समैन मान सिंह ने रात 8 बजे दुकान बंद की थी. इसके बाद सेल्समैन मान सिंह अपने घर चला गया और सुरेंद्र दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया. रात करीब पौने तीन बजे 5-6 लोग कमरे में आए और कमरे में सो रहे सुरेंद्र को पकड़कर उसके सिर पर लोहे के सरिए से वार किया और उसके हाथ-पैर भी बांध दिए. इसके बाद बदमाशों ने तकिए के नीचे से दुकान की चाबी निकाली और दुकान से शराब लेकर फरार हो गए.

पढ़ें:जालोर: 3 दिन बाद आज फिर नर्मदा नहर में तैरता मिला एक और शव, इलाके में भय का माहौल

कोटखावदा थानाधिकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे जब दुकान का मालिक वहां आया तो उसने सुरेंद्र के हाथ-पैर खोले. साथ ही दुकान संचालक सुरज्ञान सिंह को फोन कर चोरी होने की जानकारी दी. इसके बाद दुकान संचालक ने कोटखावदा पुलिस को सूचना दी और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा. शराब की दुकान पर मौजूद स्टॉक का मिलान करने पर 7 लाख 16 हजार 665 रुपये का स्टॉक कम मिला. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और डोंगल भी नहीं मिला.

चौकीदार सुरेन्द्र यादव ने कोटखावदा थाने में शराब चोरी और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच थानाधिकारी हरि सिंह कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 21, 2020, 4:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details