जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भरोसेमंद अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है. पहले बड़े स्तर पर आरएएस और आईएएस के बाद अब एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. गहलोत सरकार ने शुक्रवार सुबह 7 आईएएस और 30 आईपीएस के तबादले किए हैं. साथ ही 3 आईपीएस और 2 आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.
इन आईएएस का हुआ तबादला : कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश के अनुसार, कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, एमएल चौहान को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रिपा उदयपुर , पुष्पा सत्यानी को निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, गौरव अग्रवाल को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, उत्सव कौशल को आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण, देवेंद्र कुमार को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, अक्षय गोदारा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर लगाया गया है. साथ ही विकास सीतारामभाले को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन विभाग जयपुर, रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग में पंचायती राज विभाग जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
इन आईपीएस का हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था आरएसी एवं राज्य आपदा राहत बल एसडीआरएफ जयपुर, श्रीनिवास राव को महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण कम्युनिटी पुलिसिंग एवं मानव अधिकार राजस्थान जयपुर, रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक पुलिस एससीआरबी एवं साइबरक्राइम तकनीकी सेवाएं जयपुर, संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर, अनिल पालीवाल को अतिरिक्त मानदेय से पुलिस रेलवे जयपुर, बिनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग जयपुर, सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर, पी रामजी को अतिरिक्त मानदेय पुलिस निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर का तबादला किया गया.