राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: जेएलएन मार्ग का होगा कायाकल्प, नजर आएंगे हैरिटेज लुक वाले मीडियन - Road Construction Jaipur

पृथ्वीराज नगर योजना की आंतरिक सड़कों के निर्माण पर जयपुर विकास प्राधिकरण 7 करोड़ रुपए खर्च करेगा. शहर के वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग के मीडियन भी अब हेरिटेज लुक में नजर आएंगे.

पृथ्वीराज नगर जयपुर,  जयपुर जेएलएन रोड,  Road Construction in Jaipur,  JLN Road in Prithviraj Nagar
पृथ्वीराज नगर की आंतरिक सड़कों के लिए खर्च होंगे 7 करोड़

By

Published : Nov 27, 2020, 10:54 PM IST

जयपुर: शहर की प्रमुख जेएलएन रोड पर कई वर्षों से सड़क के ऊपर सड़क बनाने से डिवाइडर नीचे होते चले गए. आलम ये है कि कुछ जगहों पर मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर को पार करके दूसरी तरफ चले जाते हैं. जिसकी वजह से हादसों की आशंका भी बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण लंबे समय से जेएलएन रोड के डिवाइडर को ऊंचा करने पर विचार कर रहा था. अब इस डिवाइडर को ऊंचा करने के साथ-साथ हेरिटेज लुक देने की भी तैयारी की जा रही है.

7 किलोमीटर के जेएलएन रोड पर जेडीए प्रशासन द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर हेरिटेज लुक में मीडियन लगाए जाएंगे जो सड़क से करीब 2 फुट ऊंचे होंगे. इन मीडियन का रंग भी गुलाबी रखा गया है. इसके अलावा नीचे के हिस्से को ट्रैफिक नियमों के हिसाब से काला और सफेद रखा गया है.

ये भी पढ़े:RUHS अस्पताल में मौत का मामला : दावे कुछ और हकीकत कुछ और...सुनिये परिजनों ने क्या कहा

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण की पीडब्ल्यूसी बैठक में पृथ्वीराज नगर योजना में अनुमोदित योजनाओं की आंतरिक सड़कों के निर्माण पर मंथन हुआ. यहां सड़कों के निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए. जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेडीए सचिव आलोक रंजन, अभियांत्रिकी निदेशक प्रथम-द्वितीय और वित्त निदेशक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details