राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश, सरगना समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के ट्रैक्टर बरामद - Tractor theft case in Jaipur

जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में उपयोग ली गई कार को भी जब्त किया गया है.

7 accused of tractor theft arrested
ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 11:19 PM IST

जयपुर. राजधानी की बगरू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में सरगना समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शनिवार को भरतपुर निवासी आरोपी विजेंद्र उर्फ बिजी, नेमीचंद उर्फ नेमा उर्फ फौजी, अलवर निवासी लोकेंद्र सिंह, लालचंद बैरवा उर्फ लालू, सुखवीर गुर्जर उर्फ सुरेंद्र, डीग निवासी धर्मवीर उर्फ पाईलेट और दूदू निवासी गणेश जाट को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई थानों में वांछित चल रहे थे. वारदात के उपयोग में ली गई कार को भी जब्त किया गया है.

डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक चोरों ने एक ही रात को दो जगह पर दो ट्रैक्टर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. 16 दिसंबर को पीड़ित बाबूलाल जाट ने बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात के समय घर की बाउंड्रीवाल के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चौक में खड़े ट्रैक्टर चोरी हो गए. अज्ञात चोर घर के अंदर घुसे और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. चोरों ने सभी कमरों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया था. ट्रैक्टर को बिना स्टार्ट किए घर के अंदर से धक्का मारकर 20 मीटर दूर पक्की सड़क पर ले जाकर स्टार्ट करके ले गए.

पढ़ें:कोटाः ट्रैक्टर चोरी करवाने वाले दोस्त समेत चोर गिरफ्तार

16 दिसंबर को ही पीड़ित बद्रीलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसी रात करीब 3:15 बजे घर की बाउंड्रीवॉल के मुख्य गेट को खोलकर चौक में खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. चोरों ने कमरों के गेट बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिए थे. ट्रैक्टर को बिना स्टार्ट किए ही धक्का देकर मुख्य सड़क पर ले गए थे. मुख्य सड़क से ट्रैक्टर को स्टार्ट कर चोरी करके ले गए थे.

पढ़ें:ट्रैक्टर चोरी मामले को लेकर किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

पुलिस ने दोनों पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट रामसिंह शेखावत के निर्देशन में एसीपी बगरू अनिल शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल की आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. वाहन चोरों की ओर से उपयोग में लिए गए रूट को चिन्हित किया गया.

पढ़ें:कामां में 12 वर्ष से फरार चल रहा ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश

करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. कैमरों की रिकॉर्डिंग देखकर रूट मैप के आधार पर वारदात में शामिल आरोपियों को चिन्हित किया गया. आरोपी चोरी किए गए ट्रैक्टरों को बेचने की फिराक में थे. आरोपियों को अलवर से दस्तयाब करके चोरी किए गए दोनों ट्रैक्टर और वारदात के उपयोग में ली गई बोलेरो कार को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details