राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूदू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास में वांछित 7 आरोपियों को दबोचा - दूदू में 7 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में दूदू सीआई सुरेश यादव की टीम ने जानलेवा हमले के एक मामले में वांछित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दूदू पुलिस की कार्रवाई,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जयपुर में अवैध शराब,  dudu police in jaipur,  दूदू सीआई सुरेश यादव
दूदू पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Aug 6, 2020, 12:46 PM IST

दूदू (जयपुर). जयपुर ग्रामीण में वांछित अपराधियों की धरपकड़ और अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर दूदू सीआई सुरेश यादव की टीम ने दो कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर पहली कार्रवाई में जानलेवा हमले के एक मामले में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

हत्या के प्रयास में वांछित 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानलेवा हमले के एक मामले में वांछित आरोपियों में भंवरलाल पुत्र बालूराम जाति माली उम्र 51 वर्ष निवासी मोजमाबाद, विष्णु सैनी पुत्र भंवरलाल जाति माली उम्र 28 वर्ष निवासी मोजमाबाद, मांगीलाल पुत्र गोपीराम जाति माली उम्र 55 वर्ष, बाबूलाल पुत्र मांगीलाल उम्र 29 वर्ष निवासी नरेना, पवन उर्फ मंगल पुत्र मोहनलाल जाति माली उम्र 20 साल, श्रीमती लाडा देवी पत्नी भंवरलाल जाति माली उम्र 50 साल निवासी मोजमाबाद और माया उर्फ गुड्डू पुत्री भंवरलाल जाति माली उम्र 22 साल निवासी मोजमाबाद को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः6 लाख से अधिक के नकली नोटों के साथ शख्स गिरफ्तार...बड़े खुलासे की संभावना

वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी पुरुषोत्तम पुत्र मदनलाल जाति दरोगा उम्र 35 साल निवासी अखेपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया और उनसे अनुसंधान जारी है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिले भर में अवैध व्यापार और गतिविधियों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हेतु कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details