जयपुर. 66 वें नेशनल स्कूल गेम्स का मंगलवार को समापन हुआ. टूर्नामेंट के आखिरी दिन जयपुर की सानिया खान ने टेनिस सिंगल्स में रजत पदक अपने नाम किया, जबकि जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इन दो पदक को शामिल करते हुए राजस्थान ने पूरे टूर्नामेंट में 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक अपने नाम किए.
नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम, भोपाल के तात्या टोपे खेल स्टेडियम और ग्वालियर में विजिया राजे सिंधिया खेल परिसर में हुए 66वें नेशनल स्कूल गेम्स के व्यक्तिगत और टीम प्रतियोगिताओं में राजस्थान के खिलाड़ियों ने सफलता के झंडे गाड़े. राजस्थान के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही टीमों के साथ मौजूद रहे कोच और मैनेजर्स की भी सराहना की.