राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजमल...जिन्होंने 63 साल की उम्र में दी कोरोना को मात - Corona update

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में 63 साल की उम्र में आमेर के सूरजमल कूलवाल कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. जहां, लोगों ने उनका थाली, ताली बजाकर और फूल बरसा कर स्वागत किया.

जयपुर न्यूज़,  स्वस्थ हुआ मरीज,  कोरोना अपडेट,  63 साल का मरीज स्वस्थ,  Jaipur News,  Healthy patient,  Corona update,  63 years old patient healthy
63 साल का मरीज हुआ स्वस्थ

By

Published : May 15, 2020, 3:47 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसी बीच 63 साल की उम्र में आमेर के सूरजमल कूलवाल कोरोना संक्रमण की जंग जीतकर घर लौटे हैं. कूलवाल के गुरुवार देर रात आमेर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने थाली और ताली बजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वहीं परिजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया.

63 साल का मरीज हुआ स्वस्थ

पिछले सप्ताह सूरजमल कूलवाल हार्ट की प्रॉब्लम के चलते फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां हार्ट के साथ कोरोना की भी जांच की गई थी. कोरोना जांच में सूरजमल कूलवाल पॉजिटिव पाए गए. जिनके बाद फोर्टिस अस्पताल से सूरजमल कूलवाल को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां करीब 7 दिन बाद कोरोना की जंग जीतकर गुरुवार देर रात घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: इन कोरोना वॉरियर्स को खुद की फिक्र नहीं, प्रवासियों को घर तक पहुंचाने का है जुनून..

सूरजमल के कोरोना की जंग से जीत कर आने पर आमेर के लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है. जब मनुष्य के भीतर हौसला हो तो किसी भी बीमारी से जीता जा सकता है. इन्हें बातों के साथ सूरजमल कूलवाल ने भी कोरोना जंग की लड़ाई को जीता है. कूलवाल हार्ट अटैक की बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी 63 साल की उम्र में कोरोना की जंग जीत एक मिसाल कायम की है. वहीं सूरजमल ने कहा कि बीमारी से डरो नहीं बल्कि बीमारी से लड़ो, आखिरकार जीत आपकी ही होगी. कोरोना महामारी किसी को भी हो सकती है. इसलिए घर में रहो स्वस्थ रहो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details