राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमूः क्लीन स्वीप अभियान के तहत 60 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार - jaipur news

क्लीन स्वीप अभियान के तहत चौमू थाना पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से 60 से ज्यादा शराब की पेटियां भी जब्त की गई है. बता दें कि अवैध शराब के खिलाफ पिछले 2 माह में चौथी बड़ी कार्रवाई है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई

By

Published : Feb 21, 2020, 8:29 PM IST

चौमू (जयपुर). राजधानी की चौमू थाना पुलिस ने क्लीन स्वीप अभियान के तहत अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शराब से भरी हुई एक इनोवा गाड़ी भी बरामद की है.

क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई

मुखबिर से रिसानी गांव में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर-दबोचा. वहीं इस दौरान आरोपी गच्चा देकर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से पकड़ा गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा शराब की पेटियां जब्त की है. साथ ही पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, 24 से 28 फरवरी तक धरना

सब इंस्पेक्टर बेगाराम ने बताया कि पुलिस को रिसानी गांव में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस के स्पेशल जवानों की टीम मौके पर पहुंची. तभी आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा करके दबोच लिया. फिलहाल, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है.

गौरतलब है कि पिछले दो माह में पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ चौथी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी दो कैंपर और एक पिकअप अवैध शराब से भरी हुई पुलिस पकड़ी जा चुकी है. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. इसके लिए पुलिस को गोपनीय सूचना भी दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details