जयपुर. पुलिस ने कॉलेजों में परीक्षा देने वाले छात्रों की गाड़ियों की डिग्गी से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 6 शातिर मोबाइल चोर, पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जिनके पास से करीब दो दर्जन मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
राजधानी में डीसीपी ईस्ट जिला पुलिस और स्पेशल टीम ने मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने दो दर्जन वारदातों का खुलासा किया है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि गैंग अभ्यर्थियों की गाड़ी की डिग्गियों में रखे मोबाइल पार कर औने-पौने दामों में बेचती थी.