राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6 पाक विस्थापितों के खिले चेहरे, भारतीय नागरिकता के साथ मिली पहचान

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई. इस दौरान उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र भी दिया.

6 Pakistani nationals got Indian citizenship
6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 8:53 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को 62 वर्षीय छगन कंवर की आंखें उस वक्त छलक आईं, जब कई सालों के इंतजार के बाद उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्राप्त मिला. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद अबू सुफियान चौहान ने 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपे. प्रमाण पत्र मिलने के बाद सभी के चेहरे खिल उठे.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अपने ऑफिस में छगन कंवर के साथ सवाई सिंह, पोपटमल, गुजर देवी, ज्ञानचंद, कोमल को भारतीय नागरिकता के प्रमाण-पत्र की सौगात दी. नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद पोपटमल ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है. आज हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं.

पढ़ें:Indian citizenship: बरसों का इंतजार खत्म, 9 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता

वहीं, ज्ञानचंद ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. भारतीय नागरिकता का प्रमाण नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ना केवल उन्हें पहचान मिली है बल्कि अब सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे. पाक विस्थापितों ने कहा कि पाकिस्तान छोड़ने के बाद वे वर्षों से इस पल का इंतजार कर रहे थे और आज वह क्षण भी आ गया जब हम भारतीय हो गए.

पढ़ें:बरसों का इंतजार खत्म: 9 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता...छलके खुशी के आसूं

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद अबू सुफियान चौहान ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर प्राथमिकता से नियमानुसार कार्यवाही कर प्रमाण-पत्र जारी करता है ताकि आवेदक किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. जिला प्रशासन की ओर से लगातार समय-समय पर पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details