चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड के ग्राम पंचायत क्षेत्र महादेवपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज सामने आए हैं. उपखंड क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग डर से सहम गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गये मरीजों में चार पुरुष, एक महिला और एक 10 साल का बालक शामिल है.
पढ़ें:ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोटखावदा, महादेवपुरा व चाकसू के 59 प्रवासी व स्थानीय लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की गई थी. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई तो उसमें 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग के हाथ पांव फूल गए. चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया और सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटानी शुरू कर दी.