जयपुर.मध्य प्रदेश और राजस्थान में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. चंबल सहित कई नदी अपने उफान पर हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश में स्थित गांधी नगर बांध के सभी गेट भी खोल दिए गए. इसके अलावा कोटा बैराज, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर, माही बजाज बांध में लगातार पानी की आवक होने से सभी गेट खोल दिए गए है.
वहीं त्रिवेणी में लगातार पानी की आवक बढ़ने से बीसलपुर के 18 में से 17 गेट खोले हैं. कोटा, बेगू, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में बाढ़ के हालात लगातार बने हुए है. इन इलाकों में सेना और एनडीआरएफ के द्वारा मोर्चा संभाल रखा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो राजधानी जयपुर में सितंबर की सबसे अच्छी बारिश रविवार को हुई थी. सुबह से ही शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर तक चल रहा था. जयपुर में इस सीजन अब तक 746 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.