राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के 6 बड़े बांध ओवर फ्लो, कई इलाकों में सेना ने संभाल रखा मोर्चा - बीसलपुर बांध

प्रदेश में लगातार बारिश होने के चलते औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं आधे से ज्यादा बांध भी तर बदर हो चुके है. आपको बता दें कि कोटा, झालावाड़ में हो रही बारिश की वजह से वहां पर निचली बस्तियों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात भी लगातार जारी है. इसको लेकर एनडीआरएफ और सेना के द्वारा भी लगातार बचाव कार्य जारी है.

Bisalpur Dam, बीसलपुर बांध , Jaipur mausam rain, cmo rajasthan, Rajasthan continuous rain, राजस्थान लगातार बारिश, राजस्थान समाचार, jaipur news, कोटा बैराज, Kota Barrage, राणा प्रताप सागर, Rana Pratap Sagar, Jawahar Sagar, जवाहर सागर, Mahi Bajaj Dam, माही बजाज बांध , एनडीआरएफ, NDRF

By

Published : Sep 17, 2019, 1:23 PM IST

जयपुर.मध्य प्रदेश और राजस्थान में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. चंबल सहित कई नदी अपने उफान पर हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश में स्थित गांधी नगर बांध के सभी गेट भी खोल दिए गए. इसके अलावा कोटा बैराज, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर, माही बजाज बांध में लगातार पानी की आवक होने से सभी गेट खोल दिए गए है.

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी

वहीं त्रिवेणी में लगातार पानी की आवक बढ़ने से बीसलपुर के 18 में से 17 गेट खोले हैं. कोटा, बेगू, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में बाढ़ के हालात लगातार बने हुए है. इन इलाकों में सेना और एनडीआरएफ के द्वारा मोर्चा संभाल रखा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो राजधानी जयपुर में सितंबर की सबसे अच्छी बारिश रविवार को हुई थी. सुबह से ही शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर तक चल रहा था. जयपुर में इस सीजन अब तक 746 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

यह भी पढ़ें- फरार CBI इंस्पेक्टर ने ACB मुख्यालय में किया सरेंडर

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते 13 साल बाद कोटा बैराज के 19 वोट खोलने पड़े है. वही कोटा में हो रही बारिश की वजह से निचली बस्तियां भी जलमग्न है. जिससे वहां पर बाढ़ जैसे हालात भी लगातार बने हुए है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. और मौसम अभी 10 दिन और सक्रिय रहने की बात भी कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details